रेल यात्रियों के लिए अभी तक ट्रेन का लाइव स्टेटस या 10 अंकों वाला पीएनआर नंबर चेक करना असुविधाओं से भरा होता था। इसके लिए ट्रेन यात्रियों को या तो रेलवे के रिजर्वेशन इन्क्वायरी नंबर '139' पर कॉल करना पड़ता था या IRCTC
की वेबसाइट, कई दूसरे ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था। यात्रियों की इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे में हाल ही में एक ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट 'MakeMyTrip
' के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप का मकसद यात्रियों को उनके पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस और अन्य जानकारियां उनके स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराना है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इससे आप कैसे वॉट्सऐप
पर अपना पीएनआर नंबर और ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते है..
सबसे पहले आपके पास क्या होना चाहिए...
1. आपके वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्ज़न का होना चाहिए
2. इंटरनेट कनेक्शन ठीक से काम करना चाहिए
3. आपके पास अपना ट्रेन नंबर और पीएनआर नंबर होना चाहिए
इन स्टेप्स को फॉलो करें: 1. अपने स्मार्टफोन में ‘Dialer’ खोलें
2. ‘7349389104’ को टाइप करें और इसे अपने कॉन्टेक्ट्स में ऐड करें
3. नंबर सेव करने के बाद अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें और कॉन्टेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें
4. सेव किए गए कॉन्टेक्ट को सर्च करें और चैट विंडो को ओपन करने के लिए इस पर टैप करें
5. लाइव ट्रेन स्टेटस को चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेजें और अपना पीएनआर स्टैटस चेक करने के लिए अपना पीएनआर नंबर एंटर करें
6. इसके बाद मेकमायट्रिप आपको ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस या आपके पीएनआर का बुकिंग स्टेटस भेजेगा



Very Helpfull Topic
ReplyDelete