RBI (Reserve Bank Of India) ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर की घोषणा के बाद नए रुपये 2,000 रुपये और 500 रुपया का नया नोट जारी किए, जिसमें 500 रुपये और 1000 बैंक नोटों को कानूनी निविदा के रूप में अपनी स्थिति से हटा दिया गया।
500 और 1000 हजार के नोट के बंद होने के बाद RBI ने पुराने नोटों को वापस जमा करा लिया और नया नोट जारी कर दिया ताकि ब्लैक मनी पर लगाम लगा जा सके
कुछ लोग तो इसे सही बता रहे है तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे है लेकिन सरकार द्वारा ली गयी इस फैसले का सभा भारतीयों को दिलसे स्वागत करना चाहिए क्योंकि जो भी फैसला लिया गया है वह हमारे देश के हित के लिए ही है
तो चलिए आज जानते है की हम नए 2000 और 500 के नोटों के ओरिजिनल और डुप्लीकेट का पहचान कैसे करते है
कैसे करे 2000 रूपये केअसली नोटों की पहचान
नया ₹ 2000 नोट रंग में मैजेंटा है और महात्मा गांधी श्रृंखला का हिस्सा है। इस नोट में मार्स ऑर्बिटर, मंगलयान के विपरीत तरफ एक आदर्श है, और आकार में 66 मिमी x 166 मिमी है।
कैसे करे 500 रूपये केअसली नोटों की पहचान
I Hope दोस्तों की ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी पोस्ट को शेयर करे और कमेंट करके जरूर बताये की ये पोस्ट आपको कैसी लगी मिलते है नए पोस्ट में
Author: Amit Chauhan
500 और 1000 हजार के नोट के बंद होने के बाद RBI ने पुराने नोटों को वापस जमा करा लिया और नया नोट जारी कर दिया ताकि ब्लैक मनी पर लगाम लगा जा सके
कुछ लोग तो इसे सही बता रहे है तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे है लेकिन सरकार द्वारा ली गयी इस फैसले का सभा भारतीयों को दिलसे स्वागत करना चाहिए क्योंकि जो भी फैसला लिया गया है वह हमारे देश के हित के लिए ही है
तो चलिए आज जानते है की हम नए 2000 और 500 के नोटों के ओरिजिनल और डुप्लीकेट का पहचान कैसे करते है
कैसे करे 2000 रूपये केअसली नोटों की पहचान
नया ₹ 2000 नोट रंग में मैजेंटा है और महात्मा गांधी श्रृंखला का हिस्सा है। इस नोट में मार्स ऑर्बिटर, मंगलयान के विपरीत तरफ एक आदर्श है, और आकार में 66 मिमी x 166 मिमी है।
1. नोट के नंबर 1 को देखें। यह नोट का वॉटरमार्क है। वॉटर मार्क मूल नोट 2000 पर लिखा है , यदि आप नोट को थोड़ा सा प्रकाश में देखते हैं, तो यह दिखाई देगा।
2– नोट के 2 number निशान की और देखिये. यहाँ पर भी 2000 लिखा गया है अगर आप उसे 45 डिग्री के एंगल से देखते है तो हे ये आपको दिखाई देगा
3– नोट के 3 number निशान की और देखिये. इसमें हिंदी यानि देवनागरी भाषा में २००० लिखा होना
4– नोट के 4 number निशान की और देखिये. सेंटर में महात्मा गाँधी की फोटो, पहले ये फोटो नोट के लेफ्ट
हैण्ड साइड होती थी
हैण्ड साइड होती थी
5– Note के 5 number निशान की और देखिये. यहाँ पर RBI and 2000 लिखा हुआ है.
6– Note के 6 number निशान की और देखिये . ये एक बहुत बड़ी पहचान है जो पुराने 500 और 1000 के नोट में भी थी, ये एक चाँदी की तार होती है जिस पर “भारत, RBI, और 2000” लिखा होता है और ये पहचान नकली नोट पर आपको देखने को नही मिलेगी
7– Note के 7 number निशान की और देखिये. इसमें एक स्टेटमेंट है जो हर नोट पर होता है और जिसके निचे तत्कालीन गवेर्नर के हस्ताक्षर होते है.
8– Note के 8 number निशान की और देखिये. यहाँ पर वॉटरमार्क में 2000 लिखा हुआ है
9– Note के 9 number निशान की और देखिये. यहाँ जो नोट के नंबर है वो लेफ्ट से राईट की ओर देखने पर उनका साइज़ बड़ा होता जाएगा
10– Note के 10 number निशान की और देखिये राईट हैण्ड साइड पर अशोका स्तम्भ को रखा गया है. जो की थोडा उभरा हुआ है यानि उसे छु कर देखा जा सकता है
11– Note के 11 number निशान की और देखिये. एक वॉटरमार्क से महात्मा गांधी जी की फोटो है जो की एक उभरी हुई फोटो है यानि उसे छु कर महसूस किया जा सकता है और ये नेत्रहीन लोगो के लिए भी बनाया गया है ताकि वो छु कर नोट की पहचान कर सके
12–नोट 12 number की ओर देखे । अशोक स्तंभ के ठीक ऊपर की ओर एक बॉक्स 2000 में लिखा गया है
और इसे छूकर भी महसूस किया जा सकता है
और इसे छूकर भी महसूस किया जा सकता है
Note के 13 number निशान की और देखिये. यहाँ पर 2000 के नोट के 7 लाइन दी गई है जो नोट के दोनों तरफ होंगी और ये भी उभरी हुई है जिसे नेत्रहीन लोग भी पहचान सकते है.
14– नोट के 14 number की और देखे । नोट के पिछले साइड की और देखे उसमे सन लिखा है की यह नोट
किस साल प्रिंट हुआ है
15 – Note के 15 number निशान की और देखिये. एक कदम स्वछता की और और यहाँ पर स्वच्छ भारत का लोगो भी बना हुआ है
किस साल प्रिंट हुआ है
15 – Note के 15 number निशान की और देखिये. एक कदम स्वछता की और और यहाँ पर स्वच्छ भारत का लोगो भी बना हुआ है
16 – Note के 16 number निशान की और देखिये. यहा पर 15 अलग अलग भारतीय भाषाओ में 2000 रूपये लिखा गया है
17– नोट के 17 नंबर की और देखे. नोट के पिछले बड़े हिस्से में मंगलयान का फोटो छपा हुआ है
कैसे करे 500 रूपये केअसली नोटों की पहचान
500 रुपये के नोट और पुराने 500 के नोट में size, कलर, लोकेशन, थीम को लेकर एक बड़ा अंतर है जैसे साइज़ पहले से छोटा हो गया है और color ग्रे हो गया है. साथ ही नोट के पीछे साइड लाल किले की फोटो है. तो आईये बारीकी से जानते है की कैसे नया नोट पुराने नोट से अलग है और कैसे पहचान करे की यह असली है या नकली
1 – Note के 1 number निशान की और देखिये . watermark में 500 लिखा होना, नोट को सामने रखने पर ये नही दिखेगा लेकिन अगर आप नोट को थोड़ी रौशनी में ले जा का देखेंगे तो हे ये जरुर दिखेगा
2 – Note के 2 number निशान की और देखिये. यहाँ पर भी 500 लिखा गया है अगर आप उसे 45 डिग्री के angle से देखते है तो हे ये आपको दिखाई देगा
3 – Note के 3 number निशान की और देखिये. यहाँ हिंदी यानि देवनागरी भाषा में ५०० लिखा होगा.
4 – Note के 4 number निशान की और देखिये . सेंटर में महात्मा गाँधी की फोटो दिखाई देगी. पहले ये फोटो नोट के लेफ्ट हैण्ड साइड यानि बायीं ओर होती थी
5 – Note के 5 number निशान की और देखिये. ये एक बहुत बड़ी पहचान है जो पुराने 500 और 1000 के नोट में भी थी, ये एक चाँदी की एक तार होती है जिस पर “भारत, RBI, और 500 ” लिखा होता है और ये पहचान नकली नोट पर आपको देखने को नही मिलेगी
6 – Note के 6 number निशान की और देखिये, इसमें एक स्टेटमेंट है जो हर नोट पर होती है और जिसके निचे तत्कालीन गवेर्नर के हस्ताक्षर होते है. अभी RBI के governor Urjit Patel है.
7 – Note के 7 number निशान की और देखिये. यहाँ पर आपको watermark में 500 लिखा हुआ दिखाई देगा.
8 – नोट के 8 नंबर निशान की और देखिये. यहाँ जो नोट के नंबर है 2000 के नोट की तरह ही उनका साइज़ भी लेफ्ट से राईट की ओर बड़ा होता जाएगा
9 – नोट के 9 नंबर निशान की और देखिये. यहाँ पर जो 500 लिखा है वो 2 रंगों से लिखा है यानि सामने से देखने पर वो हरा होगा और 45 डिग्री के एंगल से देखने पर वो नीला दिखाई देगा
10 – नोट के 10 नंबर निशान की और देखिये. right hand side पर अशोका स्तम्भ को रखा गया है. जो की थोडा उभरा हुआ है यानि उसे छु कर देखा जा सकता है
11 – नोट के 11 नंबर निशान की और देखिये. अशोका स्तम्भ के ठीक उपर एक गोले में 500 लिखा है और इसे भी हम छू कर महसूस कर सकते है
12 – नोट के 12 नंबर निशान की और देखिये. यहाँ पर 500 के नोट के 5 लाइन दी गई है जो नोट के दोनों तरफ होंगी और ये भी उभरी हुई है जिसे नेत्रहीन लोग भी पहचान सकते है..
13 – नोट के 13 नंबर निशान की और देखिये. नोट के पिछली साइड पर नोट के प्रिंट होने का सन लिखा है.
14 – नोट के 14 नंबर निशान की और देखिये. यहाँ एक कदम स्वछता की ओर के साथ स्वच्छ भारत अभियान का logo भी बना हुआ है
15 – नोट के 15 नंबर निशान की और देखिये. यहाँ पर 15 अलग अलग भारतीय भाषाओ में “पांच सौ रूपये” लिखा गया है
16 – नोट के 16 नंबर निशान की और देखिये . नोट के पीछे एक बड़े हिस्से में लाल किला की फोटो लगी है
17 – नोट के 17 नंबर निशान की और देखिये. अंत में लेफ्ट हैण्ड साइड में जो 500 रूपये लिखा है वो देवनागरी भाषा में लिखा गया है
Author: Amit Chauhan
No comments