SSC (Staff Selection Commission) क्या है और कैसे करें

Share:

What is SSC Full Details & My Self Amit Chauhan


नमस्कार दोस्तों इन्फो अमित में आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है की SSC क्या होता है 
अक्सर आपने देखा होगा की कई गांव के लड़के होते है और उनको  ये भी पता नहीं होता की वे अपनी 12th के बाद कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए तो दोस्तों आज में बताने वाला हु की आपके लिए सबसे अच्छी पढ़ाई कौन सी  है SSC ( Staff Selection Commisison) का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन आपको ये नहीं पता की SSC में होता क्या है   दोस्तों अगर आपका  सपना है गवर्नमेंट नौकरी करने का तो SSC  आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है SSC को कई भागो में बिभाजित किया गया है CGL,CHSL,STENO,JE,CAPF,JHT, और GD है  जिसकी परीक्षा देकर आप Income Tax Officer,Army,Police,Railway और ऐसे कई नौकरिया है जो आप  पा सकते है SSC का परीक्षा क्लियर करके 


SSC की स्थापना कब हुई। 
SSC की स्थापना सन 1977  में हुई थी यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार  मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है दोस्तों अगर आपका भी सपना है केंद्र सर्कार की नौकरी करने का तो आपका सपना SSC की एग्जाम देने से पूरा  सकता है अगर आपके अंदर काबिलियत है तो  

SSC में कौन - कौन सी परीक्षा होती है. 
दोस्तों  जैसा की मैंने बताया की SSC कई तरह की परीक्षाएं कराती है  
  • CGL    (COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION)
  • CHSL  (COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION)
  • JE       (JUNIOR ENGINEER)
  • CAPF  (CENTRAL ARMED POLICE FORCE)
  • JHT     (JUNIOR HINDI TRANSLATER)
  • GD
  • STENO
CGL:
CGL का फुलफॉर्म (Combined Graduate Level Examination) होता है ,और ये एग्जाम किसी भी  ग्रेजुएशन के बाद दी जा सकती है ,और जो लोग इस एग्जाम  को पास करते है उनको खाद्य विभाग , आयकर  विभाग आदि में नौकरी मिलती है   |
CHSL:
CHSL का फुलफॉर्म (Combined Higher Secondary Level Examination) होता है ,और इसमें केवल वही विद्यार्थी फॉर्म डाल सकते है जिनका 12th का पढ़ाई पूरा हो गया हो , इस  एग्जाम में पास होने के बाद विद्यार्थी LDC,Cleark आदि पदों पर  चयनित हो सकते है |

Steno:
स्टेनोग्राफी  आशुलिपि में जो छात्र करियर  बनाना चाहते है वे लोग इस इस एग्जाम को दे सकते है    |

JE:
JE  का फुलफॉर्म Junior Engineer होता है ,इसको पास करने के बाद आप भारत सरकार के अलग -अलग विभागों में जूनियर इंजीनियर पोस्ट पर काम कर सकते है , और इस एग्जाम को देने के लिए आपकी शैक्षणिक  योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरुरी है |

CAPF:
CPF का फुलफॉर्म Central Armed Police Force होता है , और दोस्तों आप इसके नाम से ही जान गए होंगे की यह एग्जाम भारत की केंद्र सरकार में पुलिस हेतु नौकरी करने के लिए होती है , इस एग्जाम को पास करके आप अपना पुलिस बनने का सपना पूरा कर सकते है |

JHT:
JHT का फुलफॉर्म JUNIOR HINDI TRANSLATERS  होता है , इस एग्जाम को पास करने के बाद आप केंद्र सरकार में हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर काम कर सकते हो, लेकिन इस नौकरी के लिए आपको इंग्लिश और हिंदी में बहुत ही अच्छा नॉलेज  चाहिए तभी आप इस नौकरी को कर सकते हो |
I HOPE THIS ARTICLE IS HELPFULL





1 comment: