- लैपटॉप/कंप्यूटर खरीदते ही लोग उसमें ऐंटी वायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करवा लेते हैं। हालांकि स्मार्टफोन खरीदते समय लोग ऐसा नहीं करते है स्मार्टफोन में कई ऐप्स ऐसे होते हैं जो आपके फोन में वायरस ला सकते हैं। ये वायरस फोन को हैंग, फ्रीज और डेड तक कर सकते हैं। ऐसे में जरूरत है एक ऐसे ऐंटी वायरस की जो आपके फोन को नियमित स्कैन करे और फोन को होने वाले संभावित खतरों से बचा सके। यहां हम आपको बता रहे हैं साल 2018 के बेस्ट ऐंटी वायरस, जानिए...
(1.)
इस ऐप के लगभग 100 मिलियन डाउनलोड्स हैं। यह प्लेस्टोर पर एक लोकप्रिय ऐप है। इस ऐप में सिर्फ एक सिंगल टैप से आप अपने फोन के सारे ऐप्स को स्कैन कर सकते हैं। इसमें भी प्रीमियम वर्जन है जिसे कुछ राशि खर्च करके अपग्रेड किया जा सकता है। इसके फ्री वर्जन में कॉल ब्लॉकर, ऐंटी थेफ्ट, पावर सेवर, रैम बूस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
(2.)
यह एक अच्छा मोबाइल ऐंटीवायरस ऐप है। टेस्टिंग से पता चला है कि फोन में इसकी मालवेयर का पता लगाने की रेट 99.99 % है। इसका फ्री या ट्रायल वर्जन है इसके बाद यूजर एक निश्चित राशि का भुगतान करके इसका प्रीमियम वर्जन ले सकता है। ऐप स्कैनिंग के अलावा भी इसमें कई अडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
(3.)
ऐंटी वायरस की दुनिया में यह भी एक जाना माना नाम है। यह ऐंटी वायरस आपके फोन में ऐप्स को स्कैन करने के अलावा खोए हुए फोन को खोजने और डेटा मिटाने जैसे कई काम भी करताहै। बाकी ऐप्स की तरह इस ऐप के भी दो वर्जन हैं। आप प्ले स्टोर से फ्री या ट्रायल वर्जन डाउनलोड करके इसे अपग्रेड कर सकते हैं।
(4.)
एवीजी एंटीवायरस एवीजी टेक्नॉलजी ने बनाया है। इसे अवास्ट सॉफ्टवेयर की जगह लाया गया है। इसमें ऐसे स्टैंडर्ड फंक्शन्स दिए गए हैं जो समय-समय पर ऐप्स को स्कैन, वाईफाई सिक्यॉरिटी जंक को क्लीन, रैम बूस्ट, कॉल ब्लॉक और पावर सेवर जैसे काम करते हैं। इसके अलावा कुछ दूसरे जरूरी फीचर्स भी दिए गए हैं लेकिन ये केवल 14 दिनों के ट्रायल पीरियड के लिए ही दिए गए हैं।
(5.)
इस ऐंटीवायरस के फीचर्स में केवल ऐंटीवायरस डेटाबेस ही नहीं बल्कि आपके डिवाइस में किसी प्रकार के एग्जीक्यूटेबल फाइल को डिटेक्ट करने के लिए एक स्कैनर भी दिया गया है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें अनचाहे नंबर्स की कॉल रोकने के लिए कॉल ब्लॉकर दिया गया है। इसके साथ ही खतरनाक वेबसाइट्स को रोकने के लिए इसमें एंटी-फिशिंग फीचर दिया गया है। इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह बैटरी की कम खर्च करता है।
(6.)
इस ऐप के फ्री वर्जन की लेटेस्ट अपडेट में कई नए अडवांस फीचर्स ऐड किए गए हैं। यह ऐंटी वायरस ऐप यूजर को 100% रेट से मालवेयर और वायरस को स्कैन करता है। अगर आप फोन रखकर कहीं भूल गए हैं तो इसके एक फीचर से इसमें अलार्म बजने लगता है। इसका फ्री ट्रायल वर्जन 30 दिन का है। बाद में आपको पैसे खर्च करके प्रीमियम वर्जन लेना होता है।
(7.)
सोफोस ऐंटीवायरस ऐप में दूसरे फ्री स्कैनर से तरह कोई ऐड नहीं आते हैं। हालांकि इसमें आप अनाश्यक वेबसाइटों को ब्लॉक कर सकते हैं। यह ऐप मैलवेयर को स्कैन कर देता है जिससे अगर इससे कोई सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन लीक होता है तो यह आपको अलर्ट करने लगता है। इस ऐंटीवायरस स्कैनर से फाइल्स और फोल्डर्स नियमित स्कैन किए जा सकते हैं। इस ऐप में एक क्यूआर कोड स्कैनर भी दिया गया है जिससे सुरक्षित वाईफाई कनेक्शन्स का सेट किया जा सकता है। इसमें ओटीपी जनरेट करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेन्टिफिकेशन की सुविधा भी दी गई है।
(8.)
यह प्लेस्टोर पर सबसे लाइट ऐंटी वायरस ऐप्स में से एक है। यह ना तो आपके फोन को स्लो करता है और ना ही अधिक बैटरी कंज्यूम करता है। साथ ही यह ऐप फोन में कोई भी नया ऐप इंस्टॉल करते ही उसे स्कैन करना शुरू कर देता है। इसका 14 दिन का फ्री ट्रायल वर्जन है। इसके बाद आपको एक राशि खर्च करके इसका पेड या प्रीमियम वर्जन ले सकते हैं।
No comments