Xiaomi के नए सब ब्रांड Poco की ओर से नया Poco F1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन को नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन
के तीन वेरिएंट्स- 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज
को उतारा है. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 20,999 रुपये, 23,999 रुपये और 28,999 रुपये रखी
गई है.
इस स्मार्टफोन के बैक में पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया गया है और ये ग्राहकों के लिए रोस्सो रेड,
स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसके अलावा इवेंट के दौरान 'रियल
केवलर' के साथ Poco F1 के एक Armoured Edition की भी घोषणा की गई, जिसकी
कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को केवल ऑनलाइन तौर पर खरीद पाएंगे.
ग्राहक इसे 29 अगस्त 12pm IST से फ्लिपकार्ट और शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसके अलावा इवेंट के दौरान 'रियल
केवलर' के साथ Poco F1 के एक Armoured Edition की भी घोषणा की गई, जिसकी
कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को केवल ऑनलाइन तौर पर खरीद पाएंगे.
ग्राहक इसे 29 अगस्त 12pm IST से फ्लिपकार्ट और शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
लॉन्च ऑफर की बात करें तो फर्स्ट सेल में HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपये
का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही जियो की ओर से अतिरिक्त 8,000 रुपये के फायदे के
साथ-साथ 6TB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा आपको बता दें Poco F1 की सर्विसिंग पहले से ही
मौजूद शाओमी सर्विस सेंटर्स पर ही की जाएगी.
का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही जियो की ओर से अतिरिक्त 8,000 रुपये के फायदे के
साथ-साथ 6TB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा आपको बता दें Poco F1 की सर्विसिंग पहले से ही
मौजूद शाओमी सर्विस सेंटर्स पर ही की जाएगी.
Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला Poco F1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 9.6 पर चलता है. साथ ही कंपनी ने
जानकारी दी है कि ग्राहकों को Android P का भी अपडेट दिया जाएगा. शाओमी ने जानकारी दी है कि
उसने Poco F1 के लिए MIUI का कस्टमाइज्ड वर्जन यूज किया है. इस स्मार्टफोन में 2.D कर्व्ड गोरिल्ला
ग्लास 3 के साथ 6.18-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ क्वॉलकॉम
स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेटेड है.
जानकारी दी है कि ग्राहकों को Android P का भी अपडेट दिया जाएगा. शाओमी ने जानकारी दी है कि
उसने Poco F1 के लिए MIUI का कस्टमाइज्ड वर्जन यूज किया है. इस स्मार्टफोन में 2.D कर्व्ड गोरिल्ला
ग्लास 3 के साथ 6.18-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ क्वॉलकॉम
स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेटेड है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी
कैमरा 12 मेगापिक्सलका है वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट कैमरे की बात
करें तो यहां सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसी में फेस अनलॉक फीचर के लिए
IR लाइट भी दिया गया है. इसके फ्रंट कैमरे में HDR और AI ब्यूटी फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने
जानकारी दी है कि AI कैमरा भारत के लिए खासतौर पर ट्यून किया गया है.
कैमरा 12 मेगापिक्सलका है वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट कैमरे की बात
करें तो यहां सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसी में फेस अनलॉक फीचर के लिए
IR लाइट भी दिया गया है. इसके फ्रंट कैमरे में HDR और AI ब्यूटी फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने
जानकारी दी है कि AI कैमरा भारत के लिए खासतौर पर ट्यून किया गया है.
इसके अलावा आपको बता दें इस स्मार्टफोन 64GB/ 128GB/ 256GB स्टोरेज को कार्ड की मदद
से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G+, VoLTE, Wi-Fi 802.11ac,
ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G+, VoLTE, Wi-Fi 802.11ac,
ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
Flipkart hdfc
ReplyDeleteFlipkart hdfc offer
Hdfc debit card emi flipkart
Hdfc credit card offer on flipkart
Flipkart hdfc debit card emi
Hdfc debit card emi on flipkart
Flipkart hdfc offer 2021
Flipkart debit card emi hdfc
Hdfc smartbuy flipkart
Hdfc flipkart offer 2021
Flipkart hdfc offer terms and conditions
Hdfc bank flipkart offer
hdfc flipkart offer 2021
Flipkart big shopping days hdfc offer
Debit card emi hdfc flipkart
Hdfc debit card emi in flipkart
Flipkart hdfc credit card
Smartbuy flipkart hdfc
Hdfc debit card emi eligibility check flipkart
Hdfc 10 instant discount flipkart
Hdfc discount on flipkart
Flipkart debit card emi hdfc eligibility
Hdfc flipkart credit card
Flipkart hdfc debit card emi eligibility
Hdfc credit card offers on flipkart 2021
Flipkart hdfc offer may 2021
Emi on hdfc debit card flipkart
Flipkart hdfc debit card offer
Hdfc no cost emi flipkart
Hdfc flipkart smartbuy
Hdfc card offer on flipkart
Hdfc debit card emi offers on flipkart